नोएडा से दर्दनाक मामला : आखिरकार इंजीनियर मयंक ने छोड़ी दुनिया, सुसाइड नोट बरामद

Noida News : सेक्टर-73 में एक 27 वर्षीय इंजीनियर युवक ने फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। मृतक मयंक शाहजहांपुर का रहने वाला था। युवक पिछले चार सालों से एक युवती के साथ सहमति संबंध में था। युवक ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा।

क्या लिखा था सुसाइड नोट में
मयंक ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसके सहमति संबंध में रह रही युवती उसे बार-बार टोकती थी। वह कहती थी कि वह बिना काम किए खाना खाता है। एक तो उसे नौकरी नहीं मिल रही थी और दूसरा इस प्रकार के टोका टोकी से वह मानसिक रूप से बहुत परेशान था । जिंदगी के परेशानियों से हार मानकर युवक मयंक ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने का निर्णय लिया।

अच्छी नौकरी के तलाश में था मयंक
मयंक बीटेक पास था और पिछले कुछ समय से बेरोजगारी की समस्या से परेशान था। पढ़ाई के बाद वह किसी अच्छी नौकरी की तलाश में था, लेकिन सफलता न मिलने की वजह से वह डिप्रेसन में चला गया और ऊपर से युवती के तानो से बहुत परेशान था ।

युवती के खिलाफ होगी जांच
शुक्रवार शाम करीब 4:17 बजे पुलिस को घटना की सूचना मिली। मयंक सेक्टर-73 में शौर्य बैंक्वेट हॉल के पीछे एक मकान की तीसरी मंजिल पर किराए पर रहता था।
पुलिस ने मयंक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा उसके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। पुलिस इस मामले में युवती और अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।